The OM Foundation

सफाई का रखें ध्यान, बीमारी से बचने का है रामबाण

कोरोना महामारी के साथ-साथ डेंगू जैसी अन्य बीमारियों ने भी आज डेरा लगा रखा है। कोरोना ने सभी को हाइजीन के सही सबक सिखाए हैं, जिसे सब लोग अपनी दौड़ती-भागती जिंदगी में भूल गए थे। छींक या खासी आने पर मुंह को रूमाल से ढंकना, हाथों को साबुन से लगातार धोना, बीमार व्यक्ति से दूरी बनाकर रखना, आस-पास स्वच्छता का ध्यान रखना इत्यादि हाइजीन के ऐस नियम हैं जिन्हें हर व्यक्ति को अपनाना चाहिएद ओम् फाउंडेशन पहले दिन से ही लगातार जनता में कोरोना के प्रति जागरुकता फैला रही है|

आत्मनिर्भर भारत की ओर बढ़ते नन्हें कदम को नई दिशा दिखाने के लिए वर्तमान में फाउंडेशन की ओम् पाठशाला में बच्चों को मास्क बनाना सिखाया जाता है | उन्हें हाथ साफ रखने, बाहर जाते समय सोशल डिस्टेंस का पालन करने की सीख दी जाती है। इसी कड़ी में पाठशाला में अध्यापिका पूजा ने बच्चों को घर पर ही डस्टबिन बनाना सिखाया। अपने हाथों से डस्टबिन बनाने से उन्हें ध्यान रहेगा कि कूड़ा डस्टबिन में ही फेंकना है। इधर-उधर गंदा करने से अथवा कूड़ा फेंकने से बीमारी के कीटाणु फैलते हैं और बीमारी बढती है। अपने आस-पास की सफाई और अपनी सफाई हर बीमारी से बचने का रामबाण है|

Share this on: