कोरोना वायरस आपदा से बचाव के लिए द ओम फाउंडेशन चैरिटेबल ट्रस्ट पहले दिन के संकेत से राहत कार्यों में कार्यरत है| निशुल्क फेस मास्क , सेनीटैज़ेर , हैण्ड ग्लोवे, भोजन सामग्री , साबुन इत्यादि ज़रूरतमंद लोगो तक पहुँचाने का काम बहुत संजीदगी से कर रही है |
कोरोना संकट से बचाव के लिए स्कूल कॉलेज बंद हैं। घर में बैठे रहने से माता-पिता को भी बच्चों की पढ़ाई की चिंता होने लगी है। इस चिंता को दूर करने के लिए प्राइवेट स्कूलों ने ऑनलाइन कक्षाएं शुरू की | सरकारी विद्यालयों के बच्चों के लिए वॉट्सऐप पर पाठ भेजे गए ,जिस से वे घर बैठे पढ़ाई कर सकें। लेकिन लॉक डाउन के कारण स्कूल और दुकानें बंद होने से गरीब बच्चों को कॉपी-किताबें नहीं मिल पा रही थी । ऐसे में द ओम फाउंडेशन ट्रस्ट ने राजीव गांधी कैंप नारायणा विहार के बच्चों को नि:शुल्क कॉपियां एवं अन्य पाठ्य सामग्री उपलब्ध करवाई। ट्रस्ट की अध्यक्ष सूर्यपुत्री रश्मि मल्होत्रा ने कहा कि इन बच्चों में अधिकांश ओम पाठशाला में पढ़ते हैं। ओम पाठशाला में छात्र छात्रायो को कक्षा के नियमित विषयों के साथ साथ विशेष रूप से मौलिक सिधान्तो का पाठ पढाया जाता है|
परंतु कोरोना लॉकडाउन की वजह से अन्य गरीब परिवारों की मदद के लिए ट्रस्ट ने अन्य सौ छात्र-छात्राओं को भी कॉपियां बांटीं। उन्होंने कहा कि इससे लॉकडाउन से प्रभावित गरीब लोगों के बच्चों की पढ़ाई पहले की तरह सुचारू रूप से चल पाएगी।
दिल्ली के अन्य प्रदेश जैसे ग्रीन पार्क की दया बस्ती के बच्चों को भी कापियां और किताबे निशुल्क दी गयी |उन्हें कोरोना से बचने के लिए सभी सावधानियों से भी अवगत कराया गया|