The OM Foundation

ईर्ष्या क्यों पैदा होती है, और कैसे बचें इससे?

जब तक आप अपने भीतर से अधूरापन महसूस करते रहेंगे तब तक किसी इंसान के पास आपके अनुसार अपने से थोड़ा सा भी ज्यादा दिखने पर जलन महसूस होगी। जब आप बहुत खश होते हैं, तब आपके भीतर क्या कोई जलन होती है? नहीं। जब आप नाखुश होते हैं, तब आपके भीतर ईर्ष्या जन्म लेती है। आप ईर्ष्या की चिन्ता मत कीजिये। अगर जीवन के हर पल में, आपके भीतर की ऊर्जा परम आनंद से भरी है, तो जलन कैसे टिक सकती है? जलन से लड़ने से बेहतर होगा कि अपने जीवन के अनुभव को संपूर्ण बना लीजिए|

ईर्ष्या आपका स्वभाव नहीं है
किसी चीज को छोड़ने से आजादी नहीं मिलेगी। क्योंकि छोड़ने के लिए है ही क्या? इस समय, आपके भीतर कोई ईर्ष्या नहीं है। यह आपके स्वभाव का अंग नहीं है। आप इसे समय-समय पर पैदा करते हैं।

अगर आप सही मायने में मुक्त होना चाहते हैं, तो आपको समझना चाहिए कि बंधन कहां हैं- आपने किस चीज से अपनी पहचान जोड़ रखी है। जिस क्षण आप किसी पहचान से जुड़ेंगे, इस अस्तित्व से आपका टकराव होने लगेगा। यह सारा आध्यात्मिक सिलसिला इसलिए ही बना है कि आप अपनी पहचान को तोड़ सकें, ताकि आपका अस्तित्व से कोई टकराव न हो। आप हर चीज को वैसे ही अनुभव कर रहे हैं, जैसी वह है |आप उसे अच्छे या बुरे किसी तरह का तमगा नहीं दे रहे, या उसे दैवीय या शैतानी बनाने की कोशिश नहीं कर रहे

बदबूदार कचरे को सुगंध में बदलें
आप जो हैं, अगर आप अपने भयानक पहलुओं को खाद की तरह इस्तेमाल में ला सकें, तो आपके जो खूबसूरत पहलू हैं, वे खिल सकते हैं। यह ‘भयानक’ क्या है और इसका मतलब क्या है? जब आप किसी इंसान को बहुत ज्यादा पक्षपाती, ईर्ष्यालु, गुस्सैल, नफरत से भरा और भयभीत पाते हैं तो यही वो भयंकर रूप है जो इंसान ले सकता है।

अपने स्वभाव के साथ चलें
आपके जितने भी भयंकर रूप हैं- पक्षपात, ईर्ष्या, गुस्सा, नफरत आदि- कृपया देखें कि ये कितनी तीव्रता के साथ आपके भीतर घटते हैं। अगर उतनी ही गहराई से ध्यान हो पाता, तो यह सब कितना अद्भुत होता? वे सब चीजें जो इंसान को भयंकर बनाती हैं, वे सभी तीव्रता पर सवार होती हैं। अगर आपकी ईर्ष्या, गुस्सा, नफरत आदि दुर्बल होते, तो इनका कोई मतलब नहीं होता। जब वे आपके भीतर जलते हैं, तभी वे कछ मायने रखते हैं। और वे आपके भीतर हमेशा पूरी तीव्रता से जलते हैं। आध्यात्मिकता का एक तत्व आप में है, अब आपको बस इसका इस्तेमाल करना सीखना है। अगर आप कचरे को उठा कर जड़ों में डाल दें तो यह ठीक है। अगर आप इसे चेहरे पर मलें तो इसे सही नहीं माना जाएगा। अगर आप में ये जागरूकता नहीं होगी, तो आप जड़ों को सुगंध देने की कोशिश में पौधे को मार सकते हैं। आपको जड़ों में कचरा डालना होगा, गंध नहीं। पूरा विश्व इसी तरह काम करता है, और आपको भी ऐसे ही काम करना चाहिए।

आग बुझानी होगी, धुआं से लड़ना छोडना होगा
बाई-प्रोडक्ट्स पर काम करने की कोशिश न करें। आप खुद को अधूरा मानते हैं क्योंकि आप अपने भीतर से खुशहाल नहीं हैं। जो आदमी आनंदित महसूस नहीं करता, वह दरअसल बीमार है। हो सकता है कि सामाजिक रूप से आपको ठीक माना जाए- क्योंकि आपके साथ बहुत सारे लोग हैं, और यह लोकतंत्र है- पर आप जीवन के लिहाज से बीमार हैं। ऐसी कोई कोशिश नहीं की गई जिससे आप खुद को सावधानी से देखते हुए यह समझ सकें कि अनुभव का स्थान आपके भीतर है। अगर आपके अनुभव का स्थान आपके भीतर है और आपको तय करना है कि आप यहां कितनी अच्छी तरह रह सकते हैं तो सबसे पहले अपने भीतर देखें और यह जानें कि आप कौन हैं।

अगर ऐसा नहीं होता तो आपका कल्याण एक संयोग मात्र ही होगा। जब यह संयोग ही होगा तो ईर्ष्या, गुससा, नफरत व असुरक्षा स्वाभाविक तौर पर जीवन के अंग होंगे। यह कुछ ऐसा ही है कि हम जल रहे हों और उससे धुआं पैदा हो रहा होतो आप इस धुएं से न जूझें, आपको आग से लड़ना होगा।

Share this on: